Wednesday , November 19 2025 11:06 AM
Home / Entertainment / Bollywood / थ्रिलर-हॉरर फिल्म काल का सीक्वल बनाएंगे करण जौहर!

थ्रिलर-हॉरर फिल्म काल का सीक्वल बनाएंगे करण जौहर!


बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार करण जौहर अपनी फिल्म काल का सीक्वल बना सकते हैं। करण जौहर बैनर तले बनाई गई फिल्में पारिवारिक और रोमांटिक हुआ करती है। करण जौहर ने वर्ष 2005 में थ्रिलर-हॉरर फिल्म काल बनाई थी। यह फिल्म करण ने शाहरूख खान के साथ मिलकर बनायी थी।

फिल्म में अजय देवगन, जॉन अब्राहम, विवेक ओबराय, ईशा देओल और लारा दत्ता थे। जिम कार्बेट नेशनल पार्क में बाघों के शिकार और उनके बाद वहां फंसे लोगों के मारे जाने की कहानी के साथ इस फिल्म में कई सारे डरावने मूवमेंट थे। कहा जा रहा है कि करण अब फिल्म काल का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अभी इस पर काम शुरू नहीं हुआ है।