
सामाजिक कार्यकर्ता विजय बरसे ने कहा है कि वह यह जानकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि ‘झुंड’ फिल्म में मेगास्टर अमिताभ बच्चन उनका किरदार निभाने जा रहे हैं। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि उनके मिशन की जानकारी ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।
बता दें कि बरसे स्लम सॉकर के संस्थापक हैं। यह एक ऐसा संगठन है जो फुटबॉल मैचों के जरिए वंचित तबके के बच्चों को आगे बढ़ाने का काम करता है। ‘सैराट’ निर्देशक नागराज मंजुले ‘झुंड’ फिल्म से हिन्दी सिनेमा में पदार्पण करने जा रहे हैं। इस फिल्म में बरसे का किरदार बच्चन निभाएंगे।
बरसे ने एक चैनल के साथ हुई बातचीत में कहा, मैं अमिताभ बच्चन से अब तक नहीं मिला हूं। लेकिन मेरे बारे में पढऩे के लिए उनके पास काफी चीजें मौजूद होंगी। मैं नियमित रूप से मंजुले से मिलता हूं। हम संपर्क में हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के शामिल होने से मुझे पता है कि मेरा स्लम सॉकर का मिशन दूर तक पहुंचने वाला है।‘’
गौरतलब है कि बरसे 2001 में नागपुर के हिस्लोप कॉलेज में खेल शिक्षक थे। उन्होंने एक बार बरसात में झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चों को कुछ चीजों को मिलाकर बनाई गई फुटबॉल से खेलते देखा। इससे प्रेरित होकर उन्होंने ऐसे बच्चों की फुटबॉल टीम बनाई।
Home / Entertainment / Bollywood / फिल्म ‘झुंड’ में अमिताभ बच्चन निभा रहे मेरा किरदार, मेरे लिए यह सम्मान की बात : विजय बरसे
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website