Wednesday , October 30 2024 9:23 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान के साथ काम करना चाहती है परिणीति

सलमान के साथ काम करना चाहती है परिणीति

salman+prenti
मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अभिनेता सलमान खान के साथ काम करना चाहती है। सलमान ऐसे स्टार हैं जिनके साथ हर कोई काम करने को बेताब रहता है। परिणीति भी सलमान के साथ काम करना चाहती है ।इसके लिए वह सलमान को मनाने की कोशिश में जुटी हुई हैं।

परिणीति की कोशिश है कि उन्हें किसी फिल्म में सलमान के साथ काम करने का मौका मिल जाए। वह सलमान से मिलने की कोशिश कर रही हैं ताकि वह सलमान से फिल्म में उनके साथ काम करने की संभावना के बारे में बात कर सके। गौरतलब है कि फिल्म‘सुल्तान’के लिए पहले परिणीति का नाम सामने आ रहा था। उस वक्त यह चर्चा थी कि सुल्तान के लिए सलमान और परिणीति की जोडी बन सकती है लेकिन बात नहीं बन सकी।