Thursday , January 29 2026 11:25 AM
Home / Lifestyle / बालों की सफेदी हो या डेड स्किन की परेशानी, ये टिप्स करेंगे मदद

बालों की सफेदी हो या डेड स्किन की परेशानी, ये टिप्स करेंगे मदद


ब्यूटी की परेशानियों को दूर करने के लिए कैमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स का कम से कम इस्तेमाल करना ही बेहतर है। इससे कुछ समय के लिए प्रॉबल्म्स दूर तो हो जाती हैं लेकिन कुछ समय बाद समस्या कम होने के बाद दोबारा फिर ऊभरने लगती हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे अपनाना बेहतर है जो इन बालों की असमय सफेदी, चेहरे के काले घेरे जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देते हैं।

1. बालों की सफेदी दूर
सफेद बालों के लिए दही और हिना मिलाकर लगाएं।
2. फटे होंठों से छुटकारा
देसी घी में थोड़ा-सा नमक मिलाकर लगाने से जल्दी आराम मिलेगा।
3. चेहरे के काले घेरे गायब
ऑरेंज जूस में ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं।
4. रूसी की छुट्टी
नारियल तेल में थोड़ा-सा कपूर डालकर बालों की मसाज करें।
5. डेड स्किन साफ
कच्चे दूध में नींबू का रस और नमक मिलाकर चेहरे पर लगाएं।