Thursday , January 29 2026 6:42 PM
Home / Entertainment / Bollywood / 200 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है जीरो

200 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है जीरो


बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की आने वाली फिल्म जीरो 200 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है। शाहरूख खान इन दिनों आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म जीरो में काम कर रहे हैं। माना जा रहा है यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म है। फिल्म में शाहरुख खान एक बौने आदमी का किरदार निभाते नजर आएंगे।
शाहरुख खान को बौना दिखाने के लिए फिल्म के वीएफएक्स पर काफी खर्च किया गया है। फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ माना जा रहा है। इस फिल्म को शूट करने में करीब 150 दिन का लंबा समय लगा है औैर फिल्म की कुछ शूटिंग अमेरिका में भी हुई है। फिल्म जीरो में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसी के साथ फिल्म में श्रीदेवी, करिश्मा कपूर , आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण, सलमान खान भी छोटी भूमिका में नजर आएंगे।