
बॉलीवुड में इन दिनों MeToo का असर साफ देखने को मिल रहा है। अब हर कोई इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहा है। वहीं एक महिला पत्रकार ने रजत कपूर पर एक इंटरव्यू के दौरान बदसलूकी का आरोप लगाया है।
हाल ही में अब इस मामले के सामने आते ही रजत ने उस महिला से माफी मांगी है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा। सारी जिंदगी मैं यही कोशिश करता रहा कि एक सभ्य इंसान बन सकूं। हमेशा वही करूं जो सही हो, लेकिन मैं थोड़ा बहक गया और मेरे शब्दों या एक्शन्स के चलते किसी के दिल को ठेस पहुंची हो तो मैं अपनी गलती मानता हूं और माफी मांगता हूं।
वहीं रजत ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं और दुखीं हूं ये सोचकर कि मेरी वजह से किसी इंसान को दुख पहुंचा। मेरे लिए अगर मेरे काम से भी ज्यादा कुछ जरूरी है तो वो है एक अच्छा इंसान बनना। मैंने हमेशा कोशिश भी यही की है कि मैं अच्छा इंसान बनूं लेकिन अब मैं पहले से ज्यादा मेहनत करूंगा।
Home / Entertainment / Bollywood / महिला पत्रकार के साथ की थी बदसलूकी, अब ट्वीट कर रजत कपूर ने मांगी माफी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website