Thursday , January 29 2026 7:15 AM
Home / Entertainment / Bollywood / कैंसर से जूझ रही सोनाली ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, कहा- हंसने में भी दर्द…

कैंसर से जूझ रही सोनाली ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, कहा- हंसने में भी दर्द…


बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं।फैंस से लेकर स्टार्स सोनाली की सलामती की दुआएं मांग रहे हैं। हााल ही में सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘मुझे पता है कि अगर मैंने डर को खुद पर हावी होने दिया तो मेरी यात्रा निराशाजनक हो जाएगी। डर काफी हद तक एक ऐसी कहानी से पैदा होता है जिसे हम खुद बताते हैं और मैंने एक अलग तरह की कहानी बताने का फैसला किया। मैंने फैसला किया कि मैं सुरक्षित थी।

मैं मजबूत थी। मैं बहादुर थी। मुझे कुछ भी खत्म नहीं कर सका – चेरिल स्ट्रेयड वाइड’। इसके बाद सोनाली बेंद्रे बताया कि किस तरह उन्होंने अपने अच्छे और बुरे दिनों का सामना किया। उन्होंने लिखा, ‘ऐसे दिन रहे हैं जब मैं शरीर में बेहद थकान महसूस करती थी और एक उंगली उठाने में भी बहुत दर्द होता था। मुझे लगता है कई बार यह एक चक्र की तरह होता है जो शारीरिक दर्द से शुरु होता है और मानसिक और भावनात्मक स्तर की ओर ले जाता है। ऐसे कई बुरे दिन रहे हैं जैसे कीमोथेरेपी या सर्जरी के बाद, यहां तक कि हंसने में भी दर्द होता था।’
बता दें कि आए दिन सोनाली पोस्ट शेयर कर अपने परिवार और दोस्तों को याद कर रही हैं। फैंस से लेकर स्टार्स सोनाली की सलामती की दुआएं मांग रहे हैं। सोनाली ने 4 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी के बारे में बताया था।