
टोक्यो : इकिडेन कारपोरेट मैराथन रिले के दौरान दिल को कंपकंपाने वाला दृश्य सामने आया है। रेस के दौरान जापान की 19 साल की रेई इडिया के पैर में फ्रैक्चर आ गया था। उन्होंने रेस दौरान अपने हिस्से की कुल 2.2 मील यानी 3.54 किमी की दूरी पूरी करनी थी। वह जैसे-तैसे दौड़ती रही। लेकिन जब उनकी साथी जिन्हें उन्होंने बैटन देनी थी महज 213 मीटर की दूरी पर रह गई तब दर्द न सहने के कारण वह लडख़ड़ाकर गिर पड़ी।
रेई ने इस दौरान हिम्मत नहीं हारी। वह घुटने के बल चलकर अपने साथी तक पहुंची। इस दौरान उनके घुटनों के अलावा हाथों से भी खून निकलने लगा था लेकिन उन्होंने रेस बंद नहीं की। वहीं, रेस की स्पोट्र्समैनशिप का जब उनकी टीम इवातानी सेंगयो के मैनेजर को पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में रेई से रेस छोडऩे को कहा था। लेकिन रेई ने फैसला लिया कि वह दौड़ेंगे। दौड़ पूरी होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें चोट ठीक करने के लिए कम से कम चार महीने लग सकते हैं।
रेई की जहां तारीफ हो रही है वहां रेस प्रबंधन की खूब आलोचना भी हुई। मौके पर मौजूद एक स्पोट्र्स कमेंटेटर तेतशुहिका किन ने कहा कि दरअसल कार्पोरेट मैराथन के खिलाडिय़ों पर रेस पूरी करने का दबाव बनाता है। यह गलत है। इसे बदला जाना चाहिए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website