Friday , January 3 2025 11:40 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ इस दिन होगी रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ इस दिन होगी रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि साधारण लोगों के असाधारण सपनों की अछ्वुत कहानी ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
बता दें कि अक्षय के ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जाएगा। फिल्म ‘पैडमैन’ के निर्देशक आर बाल्की के सहयोग से बनाई जाएगी और जगन शक्ति इसका निर्देशन करेंगे।  फिल्म में विद्या बालन, नित्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और शरमन जोशी भी हैं। फिल्म की शूटिंग इस महीने शुरू की जाएगी।