
बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर सिल्वर स्क्रीन पर विद्या बालन के पति के किरदार में नजर आएंगे। बॉलीवुड फिल्मकार आर बाल्की फिल्म मिशन मंगल बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में भारत द्वारा पहली बार में सफलता से छोड़े गए मंगल उपग्रह के बारे में बताया जाएगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन ,तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म में विद्या बालन के पति के रूप में संजय कपूर नजर आएंगे। संजय कपूर ने कहा है कि वह पहली बार परदे पर विद्या बालन के पति बनने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ भी नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि वह अक्षय कुमार के साथ भी एक खास रिश्ता रखते हैं क्योंकि दोनों एक ही डांसिंग क्लास में जाते थे। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी जिसे लेकर सभी बहुत उत्साहित है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website