Wednesday , November 19 2025 8:34 AM
Home / Entertainment / Bollywood / परिणीति ने की निक की तारीफ, अपने ‘जीजू’ को लेकर कहा ऐसा

परिणीति ने की निक की तारीफ, अपने ‘जीजू’ को लेकर कहा ऐसा


अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी गायक निक जोनस से शादी को लेकर बहुत खुश हैं और इसके लिए उन्होंने एक भावनात्मक नोट भी लिखा है।

परिणीति का कहना है कि वह खुश है कि सांस्कृतिक रूप से दो अलग संस्कृतियों का मिलन हुआ है। परिणीति ने इंस्टाग्राम पर प्रियंका की मेंहदी की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि निक का अपने परिवार में स्वागत किया और अपने ‘जीजू’ की प्रशंसा भी की।