Wednesday , November 19 2025 9:51 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सुपरस्टार शाहरुख खान ने जताई देश में इस बात की आवश्यकता

सुपरस्टार शाहरुख खान ने जताई देश में इस बात की आवश्यकता


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि हमारे देश में वीडियो साक्षरता की आवश्यकता है। अभिनेता शाहरुख खान शनिवार को ‘मुंबई 2.0’ समारोह में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। यह महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित किया गया था।

शाहरुख ने कहा कि वह भारत में वीडियो साक्षरता बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब मुझे कम से कम अपने क्षेत्र में कुछ करने का मौका मिला है, जिससे हमारी युवा पीढ़ी कुछ सीख सकती है। मुझे लगता है कि केवल टेलीविजन और फिल्मों की तुलना में सोशल मीडिया के साथ मीडिया उससे भी एक बड़ा मंच बन गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सोशल मीडिया सभी को मीडिया का जानकार बना रहा है और मुझे लगता है कि हमारे देश में अब भी वीडियो साक्षरता नहीं है। सिनेमा एक ऑडियो-विजुअलमाध्यम है और हमारी संस्कृति मुख्य रूप से बात करने पर आधारित है। हम ऐसे लोग हैं जो संगीत सुनते हैं और हम अपने देश में बहुत कुछ बोलते हैं लेकिन हम दृश्य माध्यम को महत्व नहीं देते।’’
शाहरुख ने कहा कि हमें अच्छे और बुरे कंटेंट के बीच के फर्क को समझना होगा और इसके लिए वीडियो साक्षरता जरूरी है।