Thursday , January 29 2026 10:48 AM
Home / Entertainment / Bollywood / रजनीकांत ने कहा, इसके बाद मैंने फिर से कार्तिक को बुलाया और

रजनीकांत ने कहा, इसके बाद मैंने फिर से कार्तिक को बुलाया और


सुपरस्टार रजनीकांत का कहना है कि उनकी आगामी तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पेटा’ मनोरंजक और उनकी 1990 की फिल्मों जैसी होगी।

‘पेटा’ का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज कर रहे हैं।

‘पेटा’ के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने फिल्म को एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म बताया।

रजनीकांत ने ‘पेटा’ की शुरुआत की प्रक्रिया के बारे में बताया।

रजनीकांत ने कहा, ‘‘जब सन पिक्चर्स के सेम्बियन और कन्नन घर आए थे और मुझसे अपने प्रोडक्शन में अभिनय करने का आग्रह किया तो मैंने उन्हें तुरंत हा कह दिया। कार्तिक सुब्बाराज ने मुझे इसकी कहानी सुनाई। कार्तिक की कहानी मेरे दिमाग में थी और दूसरे निर्माताओं की कहानी भी मैंने सुनी थी, लेकिन मैं इससे संतुष्ट नहीं था।’’