आयरलैंड की एक महिला तब खूब चर्चा में आई थी जब उसने 300 साल के एक समुद्री लुटेरे के भूत से शादी की थी। अमांडा टीग दावा था कि हैती के एक समुद्री लुटेरे जैक के भूत से उसने शादी रचाई। लेकिन अब अमांडा का कहना है कि उसका तलाक हो गया है। एक बार फिर अमांडा भूतिया पति से तलाक को लेकर चर्चा में आ गई है।
उसने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाते हुए लिखा, ‘मैं आप सबको ये बताना चाहती हूं कि मेरी शादी अब टूट गई है। अभी केवल यही बताना है, बाद में बताऊंगी कि ऐसा क्यों हुआ। अभी केवल इतना कहना चाहती हूं कि आध्यात्मिकता जैसे मामलों में सावधानी रखनी चाहिए।’
अमांडा का दावा है कि उस समुद्री लुटेरे के भूत ने उसे बीमार कर दिया जिसके कारण उसे अस्पताल जाना पड़ा था।
डाउनपैट्रिक की रहने वाली 45 साल की अमांडा ने तब बताया था कि उसे एक भूत से प्यार हो गया और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अमांडा का कहना था कि उनका अफेयर कई सालों पुराना है। करीब 300 साल पहले उसके पति जैक की मौत हो गई थी। उनका पति एक हाईटियन समुद्री लुटेरा था, जिसे उन्होंने कभी नहीं देखा। लेकिन उनको लगता है कि वह पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के कैप्टन जैक स्पैरो जैसा दिखता होगा। मजेदार बात ये है कि दोनों की सगाई की रस्म भी हुई और जैक की मौजूदगी को प्रतीकात्मक फोटो के रूप में मानते हुए उसकी अंगूठी एक तलवार पर रखी गई।