
वाशिंगटन: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में मेलानिया ट्रम्प के अपने भाषण में मिशेल आेबामा के संबोधनों को हू-ब-हू इस्तेमाल करने के लिए आज ट्रम्प की इन हाउस भाषण लेखक ने माफी मांगी और अपने इस्तीफे की पेशकश की। ट्रम्प प्रचार अभियान की आेर से जारी बयान के अनुसार, मेरडिथ मैकलेवर नामक कर्मी ने कहा, ‘‘प्रथम महिला के तौर पर मेलानिया ट्रम्प के साथ काम करने के दौरान हमने कई लोगों पर चर्चा की जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया और वो संदेश जिसे वे अमेरिकी लोगों के साथ साझा करना चाहती थीं।’’
मेरेडिथ ने कहा कि मेलानिया हमेशा मिशेल आेबामा को पसंद करती थीं और कन्वेंशन में वह क्या कहना चाहती थीं। इस बारे में उन्होंने फोन पर मिशेल के भाषणों के कुछ अंश को उदाहरण के तौर पर पढ़कर सुनाया भी था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें लिख लिया और बाद में कुछ पंक्तियों को भाषण में शामिल कर लिया जो अंतत: अंतिम भाषण के तौर पर तैयार हुआ। मैंने मिशेल आेबामा के भाषणों को नहीं पढ़ा है। यह मेरी गलती थी और मेरी वजह से जो हंगामा मचा है उसके लिए मैं बहुत बुरा महसूस कर रही हूं। मेरी मंशा नुकसान पहुंचाना नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी गलती के कारण जो भ्रम और उन्माद पैदा हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। इस तरह के अच्छे परिवार के साथ काम करके अब पहले से कहीं अधिक मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website