Saturday , March 15 2025 12:32 AM
Home / Off- Beat / ड्राइवर ने की छोटी सी भूल, 23 फुट हवा में उछल गई कार
Neuveriteľná nehoda

NEUVERITEĽNÁ NEHODA: AUTO VYLETELO DO VZDUCHU PRI TUNELI BÔRIKDnes (20.12.2018) krátko pred 05:00 h sa stala nehoda osobného auta BMW pred tunelom Bôrik. Po dopade do tunela auto ostalo stáť na kolesách v smere jazdy Vodičovi (44 ročný Bardejovčan) sa v podstate nič nestalo, bol len jednorázovo ošetrený, v aute bol sám. Dychová skúška na alkohol bola negatívna.

Posted by Polícia Slovenskej republiky on Thursday, December 20, 2018

ड्राइवर ने की छोटी सी भूल, 23 फुट हवा में उछल गई कार


सिडनीः दुनियाभर में सड़क हादसों के दौरान हजारों लोग जिंदगी गवां देते हैं। हाल ही सोशल मीडिया पर एक कार एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर जा रही एक कार अचानक हवा में 23 फुट तक उछल गई। हालांकि, दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई लेकिन कार की हालत देखकर इस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। यह खतरनाक एक्सीडेंट यूरोप के पूर्वोत्तर स्लोवाकिया के बोरिक टनल के पास गुरुवार सुबह 5 बजे हुआ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुई बीएमडब्ल्यू कार में सिर्फ ड्राइवर ही था, जो सुरक्षित है। जांच में पता चला कि ड्राइवर नशे में नहीं था, बल्कि उसे हल्की सी नींद (माइक्रो स्लीप) आ गई थी, जिस वजह वो दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस ने इस एक्सीडेंट का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो में देख सकते हैं कि गाड़ी पहले पटरी से टकराती है और हवा में उड़ते हुए सुंरग के ऊपरी हिस्से से भिड़ जाती है। बीएमडब्ल्यू के पीछे आ रही अन्य कार का ड्राइवर पहले ही रफ्तार कम कर लेता है, जिसकी वजह से वो हादसे का शिकार होने से बच जाता है।