
साल 2019 की शुरुआत में ही एक बुरी खबर आ गई है। बॉलीवुड एक्टर कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। बीते 5-6 दिनों से कादर खान अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने कनाडा के अस्पताल में अंतिम सांस ली। 2 साल पहले ही कादर बिस्तर पकड़ चुके थे।
जानकारी के लिए बता दें कि बीमारी से पहले ही कादर हज यात्रा कर चुके थे। साल 2014 में कादर ने अपने दोनों बेटों के साथ हज किया था। 78 साल की उम्र में कादर के बेटों सरफराज और शहनवाज ने व्हीलचेयर पर हज कराई थी।
बता दें कि कादर के तीन बेटे है। वो है- अब्दुल, सरफराज और शहनवाज। अब्दुल कनाडा में ही रहते हैं। स्टेज पर उनकी एक्टिंग देख एक बुजुर्ग ने उन्हें 100 रुपए इनाम के तौर पर दिए थे।
रुपए देते वक्त बुजुर्ग ने कहा था कि इसे संभालकर रखना ये तुम्हारे लिए एक सर्टिफिकेट की तरह है। कादर ने 100 रुपए के नोट को लंबे समय तक संभालकर रखा लेकिन गरीबी होने की वजह से वो नोट उन्हें खर्च करना पड़ा।
कादर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1973 में आई फिल्म ‘दाग’ से की थी। इसके अलावा उन्होंने ‘अदालत’ (1976), ‘परवरिश’ (1977), ‘दो और दो पांच’ (1980), ‘याराना’ (1981), ‘खून का कर्ज’ (1991), ‘दिल ही तो है’ (1992), ‘कुली नं. 1’ (1995), ‘तेरा जादू चल गया’ (2000), ‘किल दिल’ (2014) सहित कई फिल्मों में काम किया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website