Thursday , January 29 2026 5:18 PM
Home / Entertainment / Bollywood / काजोल के बाद अब अजय ने शेयर की बेटी न्यासा की ये फोटो

काजोल के बाद अब अजय ने शेयर की बेटी न्यासा की ये फोटो


बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन नये साल का जश्न मनाने थाइलैंड गए। ऐसे में वहां से उन्होंने फैमिली के साथ इन्जॉय की कई तस्वीरें शेयर की जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। नये साल के अवसर पर अजय देवगन ने बेटी न्यासा की एक फोटो शेयर की है। अजय देवगन ने अपने परिवार के साथ थाइलैंड में नया साल मनाया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। 31 दिसंबर 2018 को काजोल ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनकी बेटी न्यासा स्विमसूट में नजर आ रही थी। अब मंगलवार यानि 1 जनवरी 2019 को अजय देवगन ने भी न्यासा के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
तस्वीर के कैप्शन में अजय देवगन ने लिखा, “रोशनी खूबसूरत है लेकिन मेरी बेटी की चमक के आगे सब फीका है। हैप्पी 2019 और मैं जानता हूं कि आप सब की बेटियां भी आपके लिए बेमोल हैं।”
बता दें कि न्यासा की उम्र अभी महज 15 साल है लेकिन वह सोशल मीडिया पर पहले से ही एक सेलेब्रिटी बन चुकी हैं। अजय देवगन और काजोल की बेटी को फिल्मों में देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।