Saturday , March 15 2025 10:38 AM
Home / News / साइबेरिय़ा से मास्को जा रहे यात्री विमान की आपात लैंडिग, हाईजैक की आशंका (video)

साइबेरिय़ा से मास्को जा रहे यात्री विमान की आपात लैंडिग, हाईजैक की आशंका (video)


साइबेरियाई शहर सर्गुट से मास्को जाने वाले एक यात्री विमान एयरो फ्लोट AU1515 को हाईजैक की आशंका के चलते आपात लैडिंग करवानी पड़ गई । रूसी अधिकारियों ने बताया में एक अनाम व्यक्ति ने चालक दल को विमान को अफगानिस्तान की ओर मोड़ने का आदेश दिया तो विमान को खन्टी-मानसीस्क शहर में लगभग 230 किलोमीटर (143 मील) पश्चिम में उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा ।
समिति के प्रवक्ता एंड्रयू प्रेज़्ज़डॉम्स्की ने बताया कि विमान खंटी-मानसीस्क में रनवे पर खड़ा है और यात्री अभी भी जहाज पर हैं।