Saturday , March 15 2025 4:55 AM
Home / News / चीन के शॉपिंग प्लाजा में सिलसिलेवार 20 धमाके, Watch Video

चीन के शॉपिंग प्लाजा में सिलसिलेवार 20 धमाके, Watch Video


एक शॉपिंग प्लाजा में हुए सिलसिलेवार 20 धमाकों से पूरा चीन दहल गया । इन धमाकों में एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि हो चुकी है। चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क की खबर के मुताबिक धमाके पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत के चांगचुन स्थित वांडा शोपिंग प्लाजा में दोपहर बाद 3:20 बजे 30वीं मंजिल में हुए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। में एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि उसने वांडा प्लाजा के नजदीक 20 धमाकों की आवाज सुनी।
इस धमाके में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।घटना के वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें धमाके के बाद घटनास्थल से लोगों को भागते और चीखते-चिल्लाते देखा गया। बता दें कि वांडा प्लाजा गगनचुंबी इमारत है, जो जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन में स्थित है। शुक्रवार को हुए इन धमाकों के बाद दमकलकर्मी और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए ।

सुरक्षा बलों ने लोगों को वांडा प्लाजा की ओर नहीं जाने को कहा है। वीडियो फुटेज में धमाके की आवाज भी सुनी जा सकती है और प्लाजा से आग की उठती लपटे भी दिख रही हैं। इससे पहले पिछले साल जुलाई में चीन की राजधानी बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के बाहर धमाका हुआ था। धमाके वाली जगह के नजदीक अमेरिकी दूतावास भी है। हालांकि इस धमाके में भारतीय दूतावास को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।