बगीचे में खुदाई के दौरान एक शख्स को ऐसी चीज मिली जिससे 73 साल पुराने एक राज से पर्दा उठ गया । धरती में दफन इस राज के खुलते ही एक ऐसी सच्चाई दुनिया के सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
घटना कुछ महीने पहले की है। दरअसल, ऑस्ट्रिया के होहेंथर्न शहर में रहने वाले टाइटस फरमिन पिछले साल गर्मियों के दौरान अपने घर के बगीचे में गड्ढा खोद रहे थे। इसी बीच उन्हें जमीन में दबी एक सोने की अंगूठी, विमान का मलबा और कुछ हड्डियां मिलीं। ये देखकर टाइटस बुरी तरह घबरा गए और उन्होंने तत्काल स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी।
खुदाई में मिली चीजों की जब जांच की गई तो उससे दूसरे विश्व युद्ध से जुड़ा एक सच सामने आ गया। दरअसल, वहां से मिला विमान का मलबा दूसरे विश्व युद्ध के दौरान लापता हुए विमान 24-ब्लैक एविएटर का था। 23 दिसंबर, 1944 को यह विमान एक गुप्त मिशन पर निकला था, लेकिन अचानक वो लापता हो गया था। 24-ब्लैक एविएटर विमान में दो पायलट सवार थे। हैरानी की बात तो ये है कि उस समय इस विमान का न तो मलबा मिला था और न ही दोनों पायलटों का ही कोई पता चल सका था।