Friday , January 3 2025 2:02 PM
Home / Off- Beat / गर्मी से बचने के लिए बाथरूम में शॉवर लेने घुस गया अजगर, वीडियो कर देगा हैरान

7ft CARPET PYTHON IN SHOWER!!!! IT EVEN TURNED THE SHOWER ON!!! 😂 This morning I was called out to a Noosa home where the residents went to have their morning shower only to found this big python had beaten them to it! It had obviously come in through an open door and climbed its way into the shower looking for water. With the hot days and dry weather these snakes are trying to hydrate and stay cool just like us 😊🐍 enjoy everyone! And have an awesome long weekend!!!(For licensing or usage, contact licensing@viralhog.com)Luke 0499 920 290

Posted by Snake Catcher Noosa on Friday, January 25, 2019

गर्मी से बचने के लिए बाथरूम में शॉवर लेने घुस गया अजगर, वीडियो कर देगा हैरान


ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा गर्मी हो या बरसात दोनों ही मौसम में यहां मगरमच्छ व जहरीले सांपों और अजगरों को लोगों को घरों तक पहुचां देते हैं। इन दिनों भीषण गर्मी के चलते जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है वैसे ही लोगों के घरों में सांप निकलने की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं। गर्मी से बचने के लिए सांप भी ऐसी जगहों पर छुप रहे हैँ जहां पानी या कुछ ठंडक हो।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा सांप लोगों के शौचालयों में देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों को शौचालय जाने में हमेशा डर बना रहता है। क्योंकि यहां एक केस ऐसा भी सामने आ चुका है जब एक महिला टॉयलेट को बैठी तभी कमोड में छिपा सांप उसे काट लिया था। ताजा खबर एक शख्स के बाथरूप में अजगर के मिलने की है। ऑस्ट्रेलिया में साउदर्न क्वीनलैंड में एक परिवार ने देखा कि उनके बाथरूप में कोई नया मेहमान आ चुका है।
यह मेहमान 7 फुट लंबा था। इसके बाद घर वालों ने सांप पकड़ने वालों को बुलाया और इस डरावने सांप को बाथरूम से बाहर निकलवाया। खबरों के अनुसार गर्मी से परेशान यह सांप बाथरूम के टैप तक पहुंच गया गया जिससे कि वहां टपक रहे पानी को पी सके। सांप पकड़ने वाले ल्यूक हंटली ने बताया कि बताया कि यह सच है कि बाथरूम में पहुंचने के बाद सांप वहां लगे शॉवर तक पहुंच गया था। वह कांच के दरवाजे में फंस गया था इसलिए वह तो न बाहर जा सकता था और न ही अंदर।