Friday , January 3 2025 12:36 PM
Home / Off- Beat / पुलिस ने गुनाह कुबूलवाने के लिए गले में डाल दिया सांप, वीडियो में देखें अपराधी का हाल

पुलिस ने गुनाह कुबूलवाने के लिए गले में डाल दिया सांप, वीडियो में देखें अपराधी का हाल


अपराधियों से गुनाह कुबूल करवाने के लिए पुलिस नित नए हथकंडे अपनाती है लेकिन इंडोनिशिया पुलिस ने एक संदिग्ध अपराधी से गुनाह कुबूलवाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि लोग हैरान रह गए । इंडोनिशिया पुलिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक संदिग्ध से उसका गुनाह कुबूल करवाने के लिए पुलिस ने उसके गले में जिंदा सांप लपेट दिया।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने माफी मांगी है और घटना में शामिल पुलिसवालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस एक संदिग्ध से चोरी हुए मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ कर रही है। संदिग्ध को एक कुर्सी पर बैठाया गया है और उसके हाथ बंधे हुए हैं। वीडियो में एक अधिकारी उसकी तरफ सांप फेंकता दिख रहा है, जिसके बाद संदिग्ध डर से चीखने लगता है। संदिग्ध से पुलिस ने पूछा, ‘अब तक कितनी बार मोबाइल फोन चुरा चुके हो?’ वह जवाब देता है- दो बार।
वीडियो के एक हिस्से में संदिग्ध को आंखें खोलने का आदेश देते हुए एक तेज आवाज आती है।वहीं एक अन्य हिस्से में उसे धमकाया जा रहा है कि सांप को उसके मुंह में या पैंट के अंदर डाल दिया जाएगा। जयविजय पुलिस के मुखिया टोनी आनंद स्वदय ने इस घटना पर माफी मांगते हुए कहा, “जांचकर्ता ने प्रोफेशनल तरीके से पूछताछ नहीं की।.” घटना में शामिल अधिकारियों से लिखित में माफी मांगी गई है। वहीं, पुलिस ने बताया कि सांप जहरीला नहीं था।उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।” पापुआ पुलिस के प्रवक्ता अहमद मुस्तफा कमाल ने कहा कि मामले की जांच पुलिस इंटरनल अफेयर्स यूनिट कर रही है और यदि यह पाया गया कि कानून या कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया गया है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।