
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर और शाहरुख खान आदि बॉलीवुड हस्तियों ने कड़ी निंदा की है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर गुरुवार को हुए हमले में 45 जवान शहीद हो गए हैं।
बॉलीवुड सितारों ने इस हमले को ‘बर्बर’, ‘दुखद’ और ‘मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध’ बताया है।
हमले की निंदा करते हुए बॉलीवुड हस्तियों ने ट्वीट किए :
अमिताभ बच्चन : व्यथित…परेशान।
लता मंगेशकर : मैं जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करती हूं। मैं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देना चाहूंगी। दुख की इस घड़ी में मैं इन जवानों के परिवारों के साथ हूं।
शाहरुख खान : हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। हमारे लिए जीवन बलिदान कर देेन वाले जवानों की आत्मा को शांति मिले।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website