Wednesday , November 19 2025 7:10 AM
Home / Entertainment / Bollywood / नवाजुद्दीन के साथ ‘बोले चूड़ियां’ में रोमांस करती नजर आएंगी मौनी रॉय

नवाजुद्दीन के साथ ‘बोले चूड़ियां’ में रोमांस करती नजर आएंगी मौनी रॉय


फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस होगी इसको लेकर कई महीनों से कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन सोमवार को सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें एक्ट्रेस मौनी रॉय हीरो की बाहों में हाथ डाले नजर आ रही है। इससे पहले खबरें थी कि सोनाक्षी सिन्‍हा और श्रद्धा कपूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। लेकिन अब मौनी का नाम कंफर्म हो चुका है।

दरअसल, लंबे समय से फिल्‍म ‘बोले चूड़ियां’ की लीड ऐक्‍ट्रेस की तलाश जारी थी, तब सोनाक्षी सिन्‍हा और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया था। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी की इस डायरेक्‍शनल डेब्‍यू मूवी ‘बोले चूड़ियां’ में मौनी रॉय नवाजुद्दीन के साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी।