
बॉलीवुड के खत्तरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुएं हैं। हाल ही में वह कपिल शर्मा के शो में भी दिखें थें, जहां उन्होंने खूब हंसी मज़ाक किया था। बॉलीवुड में चर्चा हो रही थी कि अक्षय कुमार को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अमृतसर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
लेकिन इन सवालों पर विराम लगाते हुए अब अक्षय कुमार ने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। अक्षय कुमार ने फिल्म ‘केसरी’ के प्रोमोशन के दौरान कहा कि वह लोकसभा चुनाव लडऩे का इरादा नहीं रखते। अक्षय से जब यह पूछा गया कि क्या वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, अक्षय कुमार ने कहा, ‘नहीं मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। राजनीति मेरा एजेंडा नहीं है। मुझे लगता है कि जो मैं फिल्मों के माध्यम से कर पा रहा हूं राजनीति में आने के बाद नहीं कर पाउंगा।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website