
कोस्टा रिका नेशनल मोटरबाइक चैम्पियनशिप रेस के दौरान एक ऐसा हादसा हुआकि देखने वाले हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। इस रेस के दौरान दो बाइकर्स एक दूसरे से भिड़ गए जिसकी वजह से दोनों बाइकर्स पर दो साल का बैन लगा दिया गया है।
राइडर जॉर्ज मार्टिनेस और मेरीओन काल्वो बीच ट्रैक पर एक-दूसरे से भिड़ गए। एक बाइकर ने दूसरे बाइकर को चलती गाड़ी में जोर से टक्कर मारी। उसको लग रहा था कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाएगा और दूसरा बाइकर रेस से बाहर हो जाएगा. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ। जैसे ही बाइकर ने दूसरी बाइक को टक्कर मारी तो बाइकर उसकी गाड़ी के ऊपर आ गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
अब एक बाइक पर दो बाइकर बैठे थे। जैसे ही शख्स ने गाड़ी रोकी तो बाइकर ने उसकी धुनाई शुरू कर दी। दूसरा बाइकर भी नहीं रुका वो दौड़ते हुए आया और उसने भी मुक्का मार दिया, जिसके बाद दोनों अपनी-अपनी बाइक की तरफ निकल गए।
Durant le championnat de #moto du Costa Rica, les deux pilotes #JorgeMartinez et #MarionCalvo ont voulu partager une moto... pic.twitter.com/8J7S062LSR
— Galup (@ogalup) March 26, 2019
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website