Thursday , February 6 2025 12:44 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं आलिया, बिना मेकअप के दिखीं रेस्टोरेंट के बाहर

सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं आलिया, बिना मेकअप के दिखीं रेस्टोरेंट के बाहर


बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्टिंग के साथ-साथ उनके फैशन सेंस के भी लोग दीवाने हैं। आए दिन वह अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
वह जो भी पहनकर निकलती हैं, वो ट्रेंड आ जाता है। हाल ही में आलिया का एक लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बला की खूबसूरत दिख रही हैं।
दरअसल, आलिया बिना मेकअप और व्हाइट और पीच कलर का सूट पहने हुए रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं।
इन तस्वीरों में आलिया बहुत खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान सारा ने फोटोग्राफर को मुस्कुराते हुए पोज दिए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही ‘ब्रह्मास्त्र’ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय मुख्य किरदार में हैं।
इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट किया है। यह फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है।
ब्रह्मास्त्र’ फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया इन दिनों करण जौहर की फिल्म ‘कंलक’ की प्रमोशन में बिजी हैं।
वहीं, आलिया सलमान खान के साथ फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में नजर आएंगी।