Wednesday , February 5 2025 7:38 PM
Home / Lifestyle / Beauty Tips: ग्रीन टी से दूर होंगे डार्क सर्कल्स, यूं करें इस्तेमाल

Beauty Tips: ग्रीन टी से दूर होंगे डार्क सर्कल्स, यूं करें इस्तेमाल


चेहरे की खूबसूरती में अहम रोल अदा करती हैं आंखें। मगर भागदौड़ भरी जिंदगी, काम की टेंशन या देर रात जागने से आंखों ने नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स की समस्या आम देखने को मिलती हैं, जिससे आंखों की हमारे चेहरा भी डल व बिमार नजर आने लगता हैं। मेकअप के जरिए इन सर्कल्स का कुछ समय के लिए तो छिपाया जा सकता है लेकिन हमेशा के लिए नहीं। वहीं कुछ लड़कियां पर्मानेंट के लिए डार्क सर्कल्स का गायब करने के लिए कई क्रीम्स का इस्तेमाल करती है लेकिन आप टी बैग के जरिए आसानी से आंखों की समस्या ने नेचुरली खत्म कर सकती हैं। आइए जानते है कैसे।
ग्रीन टी बैग्स से हटाएं डार्क सर्कल्स
अगर आपकी आंखों के आसपास काले घरे या आंखें सूजी रहती हैं तो टी बैग्स का इस्तेमाल करें। ग्रीन टी बैग्स पानी में डूबोकर 2-3 मिनट रखें, ऐसा करने से यह अच्छे से गीला हो जाएगा। फिर आप इसे अपनी आंखों के ऊपर रखें और 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दे।ऐसा करने से आपके डार्क सर्कल दूर होंगे। इसके अलावा भी इससे कई तरह की ब्यूटी प्रॉबल्म दूर होती हैं।
ग्रीन टी बैग्स के अन्य फायदे
ग्लोइंग स्किन के लिए भी बेस्ट
अगर आपके चेहरे का ग्लो खत्म हो गया है तो पानी में भिगे ग्रीन टी बैग्स को खोलकर 1 कटोरी में डालें। फिर इसमें 1 चम्मच शहद डालकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मलें, फिर कुछ देर बाद चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे पर निखर आएगा। अगर आपके पास वक्त नहीं है तो आप गर्म टी बैग का एक्स्ट्रा पानी निचोड़कर भी चेहरे की कुछ देर मसाज करें, इससे भी आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।

स्किन के डेड सेल्स दूर
चेहरे की मृत त्वचा यानी डेड सेल्स हटाने के लिए टी बैग्स काफी कारगर है। इसे इस्तेमाल करने के लिए टी बैग्स को गुनगुने पानी में डालें और उस पानी से अपने चेहरे या पैरों को धो लें। इससे डेड स्किन की समस्या भी दूर होगी।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट
गर्मियों में ऑयली स्किन वालों को पसीने की वजह से काफी प्रॉबल्म का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्किन का ऑयल कंट्रोल करने के लिए ग्रीन टी बैग्स का इस्तेमाल करें। इससे काफी फायदे मिलेगा।
शाइनी व सॉफ्ट बाल
टी बैग को गुनगुने पानी में डालने के बाद उसे ठंडा कर लें। अब इस पानी को बालों को धोने के तुरंत सिर पर डालें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आप चाहे तो इससे बालों की मालिश भी कर सकती हैं। इसके बाद शैंपू करें। इससे बाल डैंड्रफ मुलायम और चमकदार बनते हैं।
स्किन होगी डिटॉक्स
टी बैग्स से आप फेस मास्क भी बना सकती हैं। बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और ग्रीन टी में थोड़ा सा शहद मिला लें। इससे आपकी स्किन डिटॉक्स होगी और झुर्रियों की समस्या दूर होगी।