Thursday , January 29 2026 8:12 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘मैं वरुण धवन और आलिया भट्ट से पहले शादी करना चाहती हूं’: सोनाक्षी सिन्हा

‘मैं वरुण धवन और आलिया भट्ट से पहले शादी करना चाहती हूं’: सोनाक्षी सिन्हा


बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और वरुण धवन-नताशा दलाल की जोड़ी सुर्खियों में छाई रहती है। अपने रिश्ते को लेकर ये सितारे काफी सीरियस हैं ऐसे में इनके जल्द शादी करने को लेकर अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इस बीच सोनाक्षी सिन्हा ने शादी को लेकर जो कहा उससे सभी हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि वह वरुण और आलिया से पहले शादी करेंगी।
आलिया भट्ट, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग फिल्म‘कलंक’के प्रमोशन को लेकर एक रियलिटी का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन सभी को कुछ सवालों का जवाब देना था। सोनाक्षी ने शादी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा‘मैं वरुण धवन और आलिया भट्ट से पहले शादी करना चाहती हूं।‘ उनका यह जवाब सुनते ही उनके को-स्टार्स और वहां जज की भूमिका में मौजूद शिल्पा शेट्टी तक हैरान रह गईं। उन्होंने सोनाक्षी से रिलेशनशिप के बारे में बताने को कहा। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह बस वरुण और आलिया से पहले शादी करना चाहती हैं। वह अब सेटल होने के लिए तैयार हैं। सोनाक्षी ने मजाकिया अंदाज में सभी से उनके लिए एक अच्छा लड़का तलाशने के लिए भी कहा ताकि वह शादी करके सेटल हो सकें।