Wednesday , February 5 2025 7:00 PM
Home / Entertainment / Bollywood / एक्टिंग के बाद अब ये काम करेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन

एक्टिंग के बाद अब ये काम करेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन


बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने पिछले वर्ष फिल्म ‘फन्ने खां’ में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक स्टार सिंगर का रोल निभाया था।। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है। लेकिन अब वे एक्टिंग से हट कर किसी और काम में हाथ आजमाना चाहती है। जी हां, ऐश्वर्या राय अब निर्देशन में भी हाथ आजमाना चाहतीं हैं ऐश्वर्या ने कहा कि अब वह एक्टिंग के अलावा निर्देशन में भी किस्मत आजमाना चाहती हैं।
ऐश्वर्या ने कहा, ‘‘मैं एक दिन किसी फिल्म का निर्देशन करना चाहती हूं। हालांकि मैंने इस पर काम करने के लिए कभी टाइम और एनर्जी नहीं लगाई। लेकिन अब, मुझे इसके बारे में गंभीरता से सोचना पड़ेगा। मेरे सहयोगियों ने हमेशा मुझे चिढ़ाया है और उन्होंने कहा, आप एक निर्माता या निर्देशक की तरफ रुख क्यों नहीं करती हैं? अपनी खुद की एक फिल्म बना लो। मुझे कई लोगों से प्रतिक्रिया मिल रही हैं, इसलिए ये उत्साहजनक है। लेकिन उन्हें इस पर गंभीरता से सोचना पड़ेगा।’’