
अभिनेता ने पहले पोस्टर के साथ ही अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया। अपने पसंदिता अभिनेता को एक साथ विभिन्न रूप में देखना सलमान खान (salman khan) के प्रशसकों के लिए किसी दावत से काम नहीं हैl
हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर (ali abbas zafar) ने सलमान के इस लुक के बारे में कहा : ‘यह एक बहुत ही कठिन प्रक्रिया है, इस पूरे प्रोसीजर के लिए काफी धैर्य रखना पड़ता है।’ सलमान को इस लुक में ढलने के लिए करीबन ढ़ाई घंटे लगते थे l सलमान को जब संक्षिप्त रूप से बताया गया की यह लुक फिल्म में उनके चरित्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो सलमान ने काफी सहकार्य किया l
सलमान खान को इस लुक के लिए परफेक्ट फिट दाढ़ी और मूछें मिलने के लिए लगभग 20 अलग-अलग दाढ़ी और मूंछों को आजमाना था l अभिनेता के धैर्य को निर्देशक और मेकर्स द्वारा काफी सराहा गया l प्रोस्थेटिक्स को यू.के स्थित एक कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया था और भारतीय मेकअप कलाकारों ने इस लुक को एक्जीक्यूट किया।
फिल्म में सलमान और कैटरीना के साथ-साथ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और टी-सीरीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 5 जून 2019 की ईद पर रिलीज होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website