Friday , November 22 2024 7:52 PM
Home / Spirituality / अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये Tips

अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये Tips


आज के समय में हर किसी के जीवन में कोई न कोई पर्शानी रहती ही है। ऐसा कोई इंसान नहीं जिसे कोई परेशानी न हो। कोई ज्यादा पैसे होने से दुखी है तो कोई पैसा न होने से दुखी रहता है और ऐसे में व्यक्ति को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको शिव पुराण में बताए गए उन सुत्रों के बारे में बताएंगे, जिसमें बताया गया है कि कैसे जीवन में आने वाली परेशानी से बचा जा सकता है।
कहते हैं कि खुद पर विजय पाने के लिए सबसे आसान तरीका सच बोलने का होता है। तो व्यक्ति को अपने जीवन में हमेशा सच बोलना चाहिए।
मां का श्रृगांर होते ही दरबार में अचानक आ जाता है शेर, जानें रहस्य(VIDEO)
अपना व्यवहार लोगों के प्रति सरल कर लेने से लाइफ एकदम से बदल जाती है। क्योंकि अगर आप दूसरों के साथ सरलता से पेश आएंगे तो वह भी आपके सामने वैसे ही बर्ताव पेश करेंगे।
एक बात का ख्याल हमेशा रखना चाहिए कि व्यक्ति को कभी भी किसी निंदा या बुराई नहीं करनी चाहिए। अगर किसी की कोई बात अच्छी नहीं लगे तो उसमें से अपनी रुचि हटा लें, अपने आप को उससे अलग कर लें, लेकिन निंदा हरगिज न करें।
पवित्रता का संबंध केवल बाहरी शरीर से नहीं होता। अपने मन को, अपनी आत्मा को, अपने शरीर को पवित्र रखें। इसके लिए मंत्र जप, उपवास, सत्संग करें।

कहते हैं कि जहां बहुत जरूरी हो तभी बोलना चाहिए। क्योंकि आज के समय में बोलना हमारी जरूरत नहीं बल्कि हमारी आदत हो गया है। संकल्प लें कि प्रतिदिन कुछ समय मौन रहेंगे।
आपकी किसी बात से किसी का हृदय आहत न हो इसका ध्यान रखें। स्वभाव में उदारता का भाव होगा तो हम वही बोलेंगे और करेंगे जो सामने वाले को अच्छा लगे।