
आलोक गुप्ता ट्रेंटब्रिज से-
ट्रेंटब्रिज : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यहाँ खेले जाने वाला विश्व कप क्रिकेट का एक अहम मुक़ाबला वर्षा के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द किया गया |
जिसके चलते भारत अब तक दो और न्यूज़ीलैंड अपने तीन मुक़ाबले खेल टूर्नामेंट में अपराजय बनी हुई हैं |
नॉटिंघमशायर के एतिहासिक ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड पर आज दिन भर वर्षा ने आंख मिचोली खेली | रह-रहकर हो रही बरसात के चलते दिन भर कवर हटाने और फिर बिछाने का सिलसिला जारी रहा| सुबह नियमित 10:30 स्थानीय समय के अनुसार शुरू होने वाले मैच को आखिरकार अंपायरों ने 3:15 पर रद्द करने का फैसला लिया|
जिसके चलते भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा | यह हफ्ता क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत निराशाजनक रहा वर्षा के चलते अब तक तीन मैच रद्द करने पड़े| जिनमें से 2 में तो एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और तीसरा मैच में भी पहले घंटे के अंदर ही रद्द किया गया|
ऐसा अब तक के विश्व कप क्रिकेट इतिहास में पहले केवल दो बार और हुआ है| एंपायर पॉल राइफल ने मैच रद्द किए जाने का फैसला लेते हुए कहा कि ‘हम आखिरकार वर्षा से हार गए’ |
हालांकि दोनों टीमों को 1-1 अंक जरूर मिले लेकिन क्रिकेट में मोमेंटम के महत्व को देखते हुए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि दोनों ही टीमें अभी तक अपराजित हैं | अगर न्यूजीलैंड जो की अंकतालिका में अब तक तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर हैं और यह मैच जीतकर अपनी स्थिति सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बहुत मजबूत करती वहीं अगर भारत यह मैच जीतता तो वह ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ जाता|
भारत के लिए मैच इसलिए और भी महत्वपूर्ण था क्योंकि इसे जीतकर उसका अगला मैच जो कि उसे मैनचेस्टर में 16 जून को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलना है वह उसमें बहुत बड़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतरती| लेकिन मैदानी परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी यही मानना था कि अंपायरों ने मैच को रद्द करके सही फैसला लिया|
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website