साओ पालो: शुक्रवार को रियो ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है ऐसे में पूरी दुनिया की नजरें रियो ओलंपिक के लिए ब्राजील पर हैं। हर बार ओलंपिक खेलों के दौरान कोई न कोई विचित्र खबर आ ही जाती है। इस बार भी एक ब्राजील से एक अनोखी खबर आ रही है। पेटा की वॉलन्टियर्स ने ब्राजील के साओ पालो शहर में शाकाहार का संदेश देने के लिए एक अनोखा रास्ता अपनाया है। उनका कहना है कि उन्होंने प्लेनेट को बचाने के लिए न्यूड होने का रास्ता चुना।
पेटा की दो वॉलन्टियर्स साओ पालो में पब्लिक प्लेस पर एक बॉथ टब में नहाते दिखीं। उन्होंने प्रतीकात्मक तौर पर ये दिखाया कि मीट, डेयरी और एग इंडस्ट्रीज के लिए कितना पानी बहाना पड़ता है। शाकाहारी बनने एक साल में 829,000 लीटर पानी बचाया जा सकता है। पेटा की इन बाथिंग ब्यूटीज का इरादा रियो में ओलंपिक के दौरान भी ऐसा ही कुछ करने का इरादा है। रियो ओलंपिक 5 अगस्त से शुरू होगा।