Thursday , January 29 2026 5:25 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘दोस्ताना 2’ को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म, सीक्वेल में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर

‘दोस्ताना 2’ को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म, सीक्वेल में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर


2008 में रिलीज हुई फिल्म “दोस्ताना” एक बार फिर से चर्चा में है। 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के इस सीक्वेल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। दरअसल खबरें हैं कि फिल्म निर्माता करण जौहर इस फिल्म के सीक्वेल में मुख्य किरदार निभाने के लिए कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को चुना है।
जानकारी के लिए बता दें पहली फिल्म तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी थी जिसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में थे और बॉक्स ऑफिस पर हिट रहने के साथ ही इसे आलोचकों ने भी सराहा था।