Sunday , December 21 2025 10:42 AM
Home / News / India / भारत का विजयी रथ रुका , इंग्लैंड ने 31 रन से मात देकर जिंदा रखी अपनी सेमीफाइनल की उम्मीद

भारत का विजयी रथ रुका , इंग्लैंड ने 31 रन से मात देकर जिंदा रखी अपनी सेमीफाइनल की उम्मीद

आलोक गुप्ता , एड्बेस्टन 

बर्मिंघम : जॉनी बेयरस्टो के शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने रोहित शर्मा के शतक पर पारी फेरते हुए विश्व कप लीग मैच में रविवार को यहां भारत को 31 रन से हराकर नाकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवित रखा।

इंग्लैंड के 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम रोहित (102) के शतक के बावजूद पांच विकेट पर 306 रन ही बना सकी और उसे टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने कप्तान विराट कोहली (66) के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हार्दिक पंड्या ने 45 जबकि धोनी ने नाबाद 42 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट ने 55 रन देकर तीन जबकि क्रिस वोक्स ने 58 रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत की यह हार निराशाजनक रही क्योंकि पूरी पारी के दौरान टीम इंडिया ने जीत दर्ज करने के लिए पर्याप्त जज्बा नहीं दिखाया।

इंग्लैंड ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टो (111) के शतक के अलावा बेन स्टोक्स (79) और जेसन राय (66) के अर्धशतक से सात विकेट पर 337 रन बनाए।

बेयरस्टो  ने 109 गेंद में छह छक्कों और 10 चौकों की पारी के दौरान राय के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़कर इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दिलाई। जो रूट (44) ने भी उम्दा पारी खेली।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 69 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने किफायती गेंदबाजी की और 44 रन देकर एक विकेट चटकाया जबकि बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए।

इस जीत से इंग्लैंड के आठ मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। भारत सात मैचों में 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।

कोहली वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान

कोहली ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77, अफगानिस्तान के खिलाफ 67 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 रन की पारी खेली थी। वे वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम लगातार 4 अर्धशतक थे।

 

रोहित एक वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय

शतक बल्लेबाज देश साल
4 कुमार संगकारा श्रीलंका 2015
3 मार्क वॉ ऑस्ट्रेलिया 1996
3 सौरव गांगुली भारत 2003
3 मैथ्यू हेडेन ऑस्ट्रेलिया 2007
3 रोहित शर्मा भारत 2019

 

 

 

शमी लगातार तीन मैच में 4 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय

शमी लगातार तीन मैच में 4 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले नरेंद्र हिरवानी ने 1988 में ऐसा किया था। शमी वर्ल्ड कप में लगातार तीन बार 4 से ज्यादा विकेट लेने वाले भी दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम यह उपलब्धि थी। शमी के इस वर्ल्ड कप में तीन मैच में 13 विकेट हो गए। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंच गए।

 

 

 

 

 

स्कोरकार्ड : इंग्लैंड

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
जेसन रॉय कै (सब.) जडेजा बो. कुलदीप 66 57 7 2
जॉनी बेयरस्टो कै. पंत बो. शमी 111 109 10 6
जो रूट कै. हार्दिक बो. शमी 44 54 2 0
इयॉन मॉर्गन कै. केदार बो. शमी 1 9 0 0
बेन स्टोक्स कै. (सब.) जडेजा बो. बुमराह 79 54 6 3
जोस बटलर कै. एंड बो. शमी 20 8 1 2
क्रिस वोक्स कै. रोहित बो. शमी 7 5 1 0
लियम प्लंकेट नाबाद 1 4 0 0
जोफ्रा आर्चर नाबाद 0 0 0 0

रन : 337/7, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 8.

विकेट पतन : 160/1, 205/2, 207/3, 277/4, 310/5, 319/6, 336/7.

गेंदबाजी : मोहम्मद शमी: 10-1-69-5, जसप्रीत बुमराह: 10-1-44-1, युजवेंद्र चहल: 10-0-88-0, हार्दिक पंड्या: 10-0-60-0, कुलदीप यादव: 10-0-72-1.

स्कोरकार्ड : भारत

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
लोकेश राहुल कै. एंड बो. वोक्स 0 9 0 0
रोहित शर्मा कै. बटलर बो. वोक्स 102 109 15 0
विराट कोहली कै. (सब.) विंस बो. प्लंकेट 66 76 7 0
ऋषभ पंत कै. वोक्स बो. प्लंकेट 32 29 4 0
हार्दिक पंड्या कै. (सब.) विंस बो. प्लंकेट 45 33 4 0
महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 42 31 4 1
केदार जाधव नाबाद 12 13 1 0

रन : 306/5, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 7.

विकेट पतन : 8/1, 146/2, 198/3, 226/4, 267/5.

गेंदबाजी : क्रिस वोक्स: 10-3-58-2, जोफ्रा आर्चर: 10-0-45-0, लियम प्लंकेट: 10-0-55-3, मार्क वुड: 10-0-73-0, आदिल रशीद: 6-0-40-0, बेन स्टोक्स: 4-0-34-0.