
बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बता दें धर्मेंद्र फिल्मों में भले ही कम नजर आते हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी अक्सर दिखाई दे जाती है। लेकिन अब धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। जिसके संकेत उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दिए हैं।
धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘दोस्तों, ढेर सारा प्यार। मैं एक बेहद ही इमोशनल व्यक्ति हूं। मैं एक छोटे गलत कमेंट से भी हर्ट हो जाता हूं। इसलिए मैं अब आपको कभी परेशान नहीं करने वाला हूं।” धर्मेंद्र के इस बयान को देखते हुए माना जा रहा है की वो सोशल मीडिया को अलविदा कहने जा रहे हैं।
धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और उनसे कमेंट्स को लेकर माफी मांग रहे हैं। उनके फैन्स पोस्ट पर कमेंट करके कह रहे हैं कि वो उनसे बहुत प्यार करते हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, लिखा- मैं एक छोटे गलत कमेंट से भी हर्ट हो जाता हूं। इसलिए…
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website