Thursday , January 29 2026 5:05 PM
Home / Entertainment / Bollywood / मशहूर बाथरूम कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बने सलमान खान

मशहूर बाथरूम कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बने सलमान खान


बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल टाइल्स, बाथरूम फिटिंग जैसे सामान बनाने वाली कंपनी सोमानी सेरामिक्स लिमिटेड ने सलमान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने बताया कि वह खान के साथ जल्द ही एक विज्ञापन अभियान शुरू करेगी। कंपनी इस अभियान को होर्डिंगों, टीवी, सोशल मीडिया समेत अन्य सभी माध्यमों से प्रसारित करेगी।
इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक अभिषेक सोमानी ने कहा सोमानी ने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक विश्वसनीय कंपनी के रूप में खुद को स्थापित किया है।
बता दें सलमान खान इन दिनों अपने परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं और इसके खूब वीडियो भी वे सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।
सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें वे अपनी बहन अर्पिता शर्मा के साथ ही उनके बेटे अहिल के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था जिसमें उनके भाई सोहेल खान बीन बैग पर कूदते हैं और उनका बेटा हवा में उड़कर सलमान खान की गोद में आ जाता है।