Thursday , January 29 2026 5:25 PM
Home / Entertainment / Bollywood / टिक टॉक ने बनाया स्टार, अब सलमान के शो ‘बिग बॉस 13’ में होगी एंट्री

टिक टॉक ने बनाया स्टार, अब सलमान के शो ‘बिग बॉस 13’ में होगी एंट्री


टीवी का एक ऐसा शो भी है जो ज्यादातर सबसे ज्यादा व‍िवादित र‍ियलिटी शो में गिना जाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस की। बिग बॉस का 13वां सीजन जल्‍द शुरू होने वाला है। दर्शकों को बेसब्री से शो का इंतजार है साथ ही दर्शक जानना चाहते हैं कि इस बार घर में किस किस को मौका मिलेगा।
सलमान खान के इस शो में इस बार कई चौंकाने वाले चेहरे सामने आएंगे।
हर दिन इस शो से जुड़ी कोई न कोई जानकारी सामने आ रही है। वहीं हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर रही हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में एक जानी-मानी टिक टॉक स्टार भी नजर आ सकती हैं।
ये टिक टॉक स्टार हैं गरिमा चौरसिया। ये वही लड़की है, जिसका एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि आज इसके 10 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके हैं।
हाल ही में बिग बॉस के एक इंस्टाग्राम एकाउंट से टिक टॉक स्टार गरिमा चौरसिया को लेकर एक फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है। गरिमा चौरसिया की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘गरिमा चौरसिया को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया जा रहा है।’