
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर से काफी चर्चा में बनी हुई हैं। सारा को लेकऱ खबरों का बाज़ार गर्म है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद सारा ने रणवीर सिंह के ऑपोजिट रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में काम किया था और यह फिल्म भी सुपरहिट रही थी।
सारा इस समय वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1′ के रीमेक में काम कर रही हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा से पूछा गया कि क्या वह किसी आउटसाइडर की तरह ऑडिशन देने के लिए तैयार होंगी? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं एक आउटसाइडर की तरह ऑडिशन जरूर दूंगी क्योंकि किसी भी फिल्ममेकर को यह पता होना चाहिए कि कोई एक्टर किसी किरदार के लिए फिट है भी या नहीं और अगर आप किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको यह सब करना भी चाहिए।”
सारा ने कहा कि इस सब में स्क्रीन टेस्ट और ऑडिशन भी शामिल है और यह सब बिना किसी पैसे और नखरे के किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, इसलिए हां, मैं भी किसी अन्य व्यक्ति की तरह ऑडिशन जरूर दूंगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website