Thursday , January 29 2026 6:55 PM
Home / Entertainment / Bollywood / रणबीर संग आलिया घमने निकली आलिया ने शॉर्ट ड्रेस में भरपाया कहर

रणबीर संग आलिया घमने निकली आलिया ने शॉर्ट ड्रेस में भरपाया कहर


बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। अक्सर आलिया की तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल होती रहती है। हाल ही में जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें देखा जा सकता है कि आलिया इन दिनों केन्या में वेकेशन मना रही है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों ने कभी खुलकर अपने रिलेशनशिप की खबरों को स्वीकार नहीं किया। आलिया और रणबीर इन दिनों केन्या में छुट्टियां मना रहे हैं।
दोनों की वेकेशन तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दोनों की तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही है और आलिया भट्ट अपने फैंस के लिए तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केन्या ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में आलिया भट्ट सनराइज का आनंद उठाती नजर आ रही हैं। आलिया के लुक की बात करें तो वह ऑलिव कलर की शार्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ‘‘जहां वाई फाई कमजोर है, वहां घूमना काफी सुखद है।” आलिया और रणबीर को मुकेश अंबानी के घर गणेशोत्सव में साथ-साथ शिरकत करते भी देखा गया था। दोनों ही एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए थे।
दोनों एक-दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं, वे कई बार ऐसे मौकों पर साथ देखे गए हैं।