
दोहा (29 सितंबर, 2019)- एथलेटिक्स में 100 मीटर फर्राटा रेस पर सभी की नजरे होती हैं। जमैका के यूसेन बोल्ट के संन्यास लेने के बाद सभी को इंतजार था कि कौन बनेगा ट्रेक की दुनिया का बादशाह। दोहा में 27 सितंबर से शुरू हुई 17वीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 100 मीटर रेस का फाइनल शनिवार देर रात हुआ.. जैसे की उम्मीद थी के अमेरिका के धावक क्रिश्चियन कौलेमन ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 9.76 सैकंड का समय लेते हुए 100 मीटर रेस पूरी की और वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए।100 मीटर रेस के इतिहास में 9.76 सैकंड का समय छठा सबसे तेज है हालांकि वर्ल्ड रिकॉर्ड अब भी यूसेन बोल्ट के खाते में ही है जो उन्होंने बर्लिन में 2009 में 9.58 सैकंड का समय लेकर बनाया था। अमेरिका के ही जस्टिन गेटलिन दूसरे स्थान पर रहे । उन्होंने 9.89 सैकंड का समय लिया । कनाडा के आंद्रे डिग्रास ने 9.90 सैकंड का समय लेते हुए कांस्य पदक जीता।
ट्रेक ईवेंट का दूसरा स्वर्ण पदक महिलाओं की 10,000 मीटर रेस से आया जिसमें नीदरलैंड की सिफान हसन ने बेहतरीन तेज गति से रेस पूरी करते हुए 30 मिनट 17.62 सैकंड हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
पुरुषों की लांग जंप में जमैका के टीजे गेल ने 8.69 मीटर लंबी छलांग लगाते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं महिलाओं के हैमर थ्रो का स्वर्ण पदक अमेरिका की डिआना प्राइस के नाम रहा, जिन्होंने 77.54 मीटर दूरी तक हैमर थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता ।
अत्याधिक गर्मी के बावजूदी पुरुषों और महिलाओं के 50 किलोमीटर रेस वॉक ईवेंट का आयोजन हुआ। पुरुषों का स्वर्ण पदक जापान के युसुके सुज़ुकी ने 4 घंटे 4 मिनट 20 सैकंड में पूरा करते हुए जीता वहीं महिलाओं के 50 किलोमीटर रेस वॉक ईवेंट में चीन की रुई लियांग ने 4 घंटे 23 मिनट 26 सैकंड का समय लेते हुए स्वर्ण पर कब्जा जमाया।
शनिवार को हुए अन्य मुकाबलों में महिलाओं की 100 मीटर हीट्स में जमैका की शैली एन फ्रेज़र प्राइस का बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला और उन्होंने पहली हीट में ही 9.80 सैकंड का समय निकालते हुए सभी चौंका दिया। सेमीफाइनल में जगह बनाने वालों में जमैका की इलेन थॉमसन, इंग्लैंड की दीना-एशेर-स्मिथ और अमेरिका की टॉरी बॉवी और इंग्लिश गार्डनर एवं नीदरलैंड की डेफ्ने शिपर्स शामिल रही। महिलाओँ की 100 मीटर फाइनल रेस रविवार को देर रात होगी।
भारत के लिए दूसरा दिन भी इसलिए खास रहा क्योंकि 4गुणा 400 मीटर मिक्स्ड इवेंट में भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली। अनास मोहम्मद ने रेस की शुरुआती इसके बाद महिला एथलीट विस्मया और कृष्णा मैथ्यू ने बैटन थामा और रेस का अंत किया नोहा निर्मल ने किया। भारतीय टीम ने 3मिनिट 16.14 सैकंड का समय लेते हुए फाइनल में जगह बना ली।
इसके अलावा महिलाओं की 100 मीटर रेस में दुती चंद हीट्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और सिर्फ 11.48 सैकंड का समय लेने की वजह से सेमीफाइनल में जगह बनाने से वंचित रह गईं। साथ ही दुती चंद टोक्यो ओलंपिक में भी जगह नहीं बना सकी क्योंकि 11.15 सैकंड का समय ओलंपिक में क्वालिफाई करने के लिए जरूरी था। वहीं पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स में जबीर मदारी भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website