Thursday , January 29 2026 8:10 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘लक्ष्मी बम’ FIRST LOOK: पिंक कलर की साड़ी, गले में ताबीज और बिन्दी लगाए नजर आए अक्षय कुमार

‘लक्ष्मी बम’ FIRST LOOK: पिंक कलर की साड़ी, गले में ताबीज और बिन्दी लगाए नजर आए अक्षय कुमार


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ से एक नया और काफी दमदार पोस्टर सामने आया है। अक्षय ने अपने इस लुक को शेयर किया है, जिसमें वह पिंक कलर की साड़ी, गले में ताबीज और बड़ी सी बिन्दी लगाए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके चेहरे का हावभाव किसी नाराजगी की कहानी साफ कह रहा है।
अक्षय ने पोस्ट किया, ‘‘नवरात्रि अपने भीतर छिपी देवी को नमन करने और अपनी असीम शक्ति का जश्न मनाने का त्योहार है। इस पावन अवसर पर मैं लक्ष्मी के रूप में अपना लुक आपके साथ साझा कर रहा हूं।
इस किरदार को लेकर मैं उत्साहित और घबराहट दोनों महसूस कर रहा हूं… लेकिन जिन चीजों में हम सहज महसूस करते हैं उसके समाप्त होने के साथ ही जीवन शुरू होता है। सही कहा न? लक्ष्मी बम।” फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस करने वाले हैं और यह अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म 2011 की तमिल हॉरर कॉमेडी ‘कंचना’ का रीमेक है। ‘‘अनुचित बर्ताव” और रचनात्मक मतभेदों के चलते मई में लॉरेंस इस फिल्म से हट गये थे।