
बीजिंगः चीन के हुनान प्रांत में एक कपल ने जमीन से 590 फीट की ऊंचाई पर शादी की। ये हैरतअंगेज कारनामा उन्होंने शिनिउझई नेशनल पार्क के हाओहैन कियाओ ब्रिज से लटकते प्लेटफॉर्म पर किया, जाेकि 1000 फीट लंबा है। इसे वहां के लोग ‘ब्रेव मेन ब्रिज’ कहते हैं। दुनियाभर से लोग ये ब्रिज देखने के लिए यहां आते हैं।
हालांकि, इस कपल के पास सिक्योरिटी के लिए कुछ खास इक्विपमेंट्स नहीं थे। फिर भी इतनी ऊंचाई पर उन्हें जरा सा भी डर नहीं लगा। किझी फेस्टिवल जिसे चीन का वैलेंटाइन-डे कहा जाता है। कपल ने इस फेस्टिवल के दिन शादी रचाई। कपल धीरे-धीरे ब्रिज के नीचे रेड प्लेटफॉर्म पर उतरा और फोटो खींची। इस दौरान उन्हें देखने लोगों की भीड़ लग गई। कपल अपनी शादी से पूरी तरह खुश नजर दिख रहा था। दूल्हे ने जहां सूट पहना हुआ था, वहीं दुल्हन ट्रेडिशनल ड्रेस में थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website