
टीवी का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति से आए दिनों कोई न कोई नई अपडेट निकलकर आती रहती है। लेकिन आज जो अपडेट आई है वह शायद ज्यादातर लोगों से जुड़ी हो सकती है। दरअसल हम बात कर रहें हैं घटिया और कम इंटरनेट स्पीड की। कम इंटरनेट स्पीड के कारण आम आदमी तो तंग है ही, इसी के साथ बड़े बड़े बॉलीवुड दिग्गज भी इस परेशानी से गुज़रते नज़र आ रहे हैं।
आज के KBC शो में अमिताभ बच्चन ने घटिया और कम इंटरनेट स्पीड को लेकर बार बार अपना दर्द जाहिर किया। और दर्शकों से इसके हल करने के सुझाव भी पूछे।
बता दें पवन कुमार नाई KBC की हॉटसीट पर पहुंचे। पवन कुमार राजस्थान के चुरू से आए थे। वह इंटरनेट सेवा प्रोवाइडर हैं। उन्होंने शो में बताया कि वह ज्यादा धनराशि जीतकर अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर पहुंचने वाले कंटेस्टेंट से बातचीत करते हैं।
बच्चन ने पवन कुमार नाई से कई सवाल किए, लेकिन ये सवाल और इसके जवाब इंटरनेट से जुड़े हुए थे।
Home / Entertainment / Bollywood / इंटरनेट की कम स्पीड से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, KBC के मंच पर बार बार जाहिर किया अपना दुख
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website