Wednesday , October 15 2025 7:44 AM
Home / Off- Beat / जब तेंदुआ-अजगर का हुआ आमना-सामना, देखें इस जंग में किसकी हुई जीत(Video)

जब तेंदुआ-अजगर का हुआ आमना-सामना, देखें इस जंग में किसकी हुई जीत(Video)


इन दिनों सोशल मीडिया पर तेंदुए और विशालकाय अजगर के बीच हुई जंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस दिल दहला देनी वाली वीडियो में यह दोनों अपनी-अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं।

यह घटना केन्या के मसाई मारा ट्रायंगल रिजर्व की बताई जा रही है, जिसे माइक वेल्टन नाम के एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अजगर अचानक तेंदुए पर हमला बोल देता है। वह उसके पैरों को पकड़ कर झटक देता है। हालांकि तेंदुआ भी उछलकर उसके कब्जे से बाहर निकल आता है।
माइक वेल्टन ने बताया कि इस लड़ाई को देखकर लगा कि अजगर की गिरफ्त से बाहर निकलना तेंदुए के लिए आसान नहीं होगा। लेकिन तेंदुए ने बड़ी ही होशियारी से अजगर के कैद से खुद को छुड़ाकर उसे मार डाला। उन्होंने बताया कि लड़ाई में तेंदुए जीत गया और उसने अजगर को मारकर अपना भोजन बड़े चाव से खाया। इस खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।