Friday , December 26 2025 5:43 AM
Home / Lifestyle / घर पर तैयार करें केमिकल फ्री हैंड सैनीटाइजर

घर पर तैयार करें केमिकल फ्री हैंड सैनीटाइजर


स्वस्थ रहने के लिए हाथों की साफ- सफाई का ध्यान रखना भी बेहद जरुरी है, परंतु कई बार ऐसी भी होता है कि हम ऐसी जगह पर होते हैं जहां पर हमारे पास साबुन और पानी नहीं होता है। ऐसे में हैंड सैनीटाइजर बेहद काम आता है। हालांकि बाजार में मिलने वाले हैंड सैनीटाइडर को आप रुटीन में इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं क्योंकि इनमें से ज्यादातर में कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। परंतु यदि आप चाहें तो घर पर ही हैंड सैनीटाजर बना सकती हैं जो सुरक्षित भी रहेगा और आप अपनी और अपने परिवार वालों की सेहत को कायम रख सकती हैं।
यूकलिप्टस ऑयल सैनीटाइजर
यदि आपको यूकलिप्टस यानि की सफेदा ऑयल की खुशबू पसंद है तो आप हैंड सैनीटाइजर में इसे इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए 1 कप पानी को उबाल कर ठंडा करके उसमें 2 चम्मच सर्जिकल स्पिरिट और आधा चम्मच विटामिन ई ऑयल डाल कर अच्छे से मिला लें। अब इसमें यूकलिप्टस ऑयल की 5 बूंदें और लौंग एसैंशियल ऑयल की भी 5 बूंदें डाल कर अच्छे से मिला लें। फिर इसे स्प्रे बोतल में डाल दें। अब इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छे से हिला लें।
एलोवेरा सैनीटाइजर
एलोवेरा जैल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इस सैनीटाइजर को बनाने के लिए एक कपल पानी को उबाल कर ठंडा कर लें और उसमें एक चम्मच विटामिन ई ऑयल मिला लें। अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल को अच्छी तरह से मिला कर स्प्रे बोतल में छान कर भर लें। ढक्कन बंद करने से पहले खुशबू के लिए इसमें रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदे डाल लें।
दालचीनी और लौंग सैनीटाइजर
दालचीनी और लौंग दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीसैप्टिक गुण होते हैं। इस सैनीटाइडर को बनाने के लिए एक कप पानी को उबाल कर पहले ठंडा कर लें और उसमें 2 चम्मच सर्जिकल स्पिरिट और आधा चम्मच विटामिन ई-ऑयल डाल कर अच्छे से मिल लें। अब इसमें एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच लौंग पाउडर डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद इसे छान कर 1 स्प्रे बोतल में भर लें।