
नासा और एक अन्य कंपनी बूम सुपरसोनिक हवाई यात्रियों का एक बड़ा सपना पूरा करने में जुटीहुईं हैं। जल्द ही लगभग 6 हजार किमी की दूरी महज 3 से 4 घंटे में पूरी हो जाया करेगी। नासा ने एक सुपरसोनिक विमान बनाया है जो 940 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। इसका सीधा सा अर्थ है कि लदंन से न्यूयॉर्क की दूरी महज चार घंटे में पूरी कर ली जाएगी। इस दूरी को तय करने में फिलहाल आठ घंटे का समय लगता है।
नासा ने जो विमान तैयार किया है उसका नाम क्वाइट (quiet) है। चालीस सीटों के इस विमान में सफर करने के लिए भविष्य के यात्रियों को £5,774 खर्च करने होंगे। भारतीय मुद्रा में यदि बात करें तो इस दूरी को तय करने के लिए 5,33,348 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि कॉनकॉर्ड में सफर करने वाले यात्रियों को इस दूरी के लिए दस हजार पाउंड या 923706.90 रुपए चुकाने पड़ते थे। इस लिहाज से नासा के नए विमान से यह दूरी कुछ सस्ती दरों पर पूरी हो सकेगी। कॉनकॉर्ड विमान की शुरुआत 4 मार्च 1969 को हुई थी। इस विमान का निर्माण एयरोस्पेशियल और ब्रिटेन की कंपनी बीएसी ने किया था।
26 नवंबर 2003 को इस विमान ने आखिरी बार उड़ान भरी थी। इस विमान की सबसे बड़ी खासियत इसकी सुपरसोनिक स्पीड थी, जिसकी वजह से यह लंदन से न्यूयॉर्क के बीच की दूरी करीब चार घंटे में पूरी कर लेता था। इसके पूरे कार्यकाल में केवल एक ही बार यह विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था। 25 जुलाई 2000 को एयर फ्रांस का एक विमान न्यूयॉर्क जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसमें 113 लोगों की मौत हो गई थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website