
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। राजकुमार अगले साल ‘तुरर्म खान’ और ‘रूहअफ्जा’ में नजर आएंगे। राजकुमार राव ने वर्ष 2010 में रिलीज फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा ‘के बाद से अब तक बेहद लंबा सफर तय किया है और कई यादगार भूमिकाएं की हालांकि वह ज्यादातर सहायक किरदारों में ही नजर आए।
लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी मलाल नहीं है क्योंकि वह फिल्मों को एक अवसर के रूप में लेते हैं।
कई ऐसे मौके भी रहे हैं जब राजकुमार राव को कुछ फिल्में करने का मलाल रहा।
राजकुमार राव ने कहा कि उन्हें कुछ फिल्मों में काम करने का आज भी मलाल है, लेकिन उन्होंने उन फिल्मों का नाम बताने से इनकार कर दिया। राजकुमार राव फिल्म की कहानी को लेकर काफी सजग रहते हैं। वह किसी भी फिल्म को तभी साइन करते हैं जब उन्हें उसकी कहानी पसंद आती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website